ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतबाराकोट के कई गांवों में एक सप्ताह से छाया अंधेरा

बाराकोट के कई गांवों में एक सप्ताह से छाया अंधेरा

विकास खंड बाराकोट के तोक गैरी, संतोला और गुरना में विद्युत ट्रांसफार्मर खराब होने के चलते पिछले एक सप्ताह से लोगों को अंधेरे में रात गुजारने को मजबूर होना पड़ रहा है। लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि...

बाराकोट के कई गांवों में एक सप्ताह से छाया अंधेरा
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतSat, 25 Nov 2017 05:01 PM
ऐप पर पढ़ें

विकास खंड बाराकोट के तोक गैरी, संतोला और गुरना में विद्युत ट्रांसफार्मर खराब होने के चलते पिछले एक सप्ताह से लोगों को अंधेरे में रात गुजारने को मजबूर होना पड़ रहा है। लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ऊर्जा निगम ने उनकी समस्या का समाधान नहीं किया तो वह लोहाघाट उपखंड कार्यालय में धरना देने को बाध्य हो जाएंगे। ग्रामीण प्रकाश चंद्र ने कहा कि एक सप्ताह होने को है गांव में ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अंधेरा होने के कारण नौनिहालों की पढ़ाई एकदम चौपट हो रही है। विद्युत विभाग को सूचना देने के बाद भी गांव का खराब ट्रांसफार्मर अब तक नहीं बदला गया है। लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द गांव में ट्रांसफारमर ठीक नहीं किया गया तो समस्त ग्रामीण विद्युत उपखंड कार्यालय में आकर धरना प्रदर्शन शुरू कर देंगे। विद्युत विभाग के अभियंता अशोक कुंवर ने बताया कि बाराकोट के गैरी गांव में लगा विद्युत ट्रांसफार्मर फुंकने के कारण यह समस्या पैदा हुई है। उनका कहना है कि गुरना संतोला में विद्युत व्यवस्था सुचारू है। उन्होंने बताया कि गैरी गांव के लिए नया ट्रांसफार्मर आ गया है। उसे बदलने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें