ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतओवर लोडिंग से हादसा होने पर थाना-चौकी प्रभारी माने जाएंगे जिम्मेदार

ओवर लोडिंग से हादसा होने पर थाना-चौकी प्रभारी माने जाएंगे जिम्मेदार

एसपी धीरेंद्र गुंज्याल ने सड़क हादसों की समक्षा करते हुए पुलिस अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये। एसपी ने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल हादसों की संख्या में कमी आई है। उसके बाद भी मृतकों...

ओवर लोडिंग से हादसा होने पर थाना-चौकी प्रभारी माने जाएंगे जिम्मेदार
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतWed, 03 Oct 2018 09:04 PM
ऐप पर पढ़ें

एसपी धीरेंद्र गुंज्याल ने सड़क हादसों की समक्षा करते हुए पुलिस अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये। एसपी ने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल हादसों की संख्या में कमी आई है। उसके बाद भी मृतकों और घायलों की संख्या काफी बढ़ गई है। लिहाजा उन्होंने पुलिस को ओवर लोडिंग समेत सभी मेजर हेड में अधिक से अधिक कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। चेतावनी दी है कि यदि इसके बाद भी कहीं हादसा होता है तो इसके लिए संबंधित क्षेत्र के थाना-चौकी प्रभारी को जिम्मेदार मानते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।एसपी ने बताया कि पिछले साल जिले में कुल 17 सड़क हादसे हुए थे, जिनमें 16 लोगों की मौत हुई थी जबकि 29 लोग घायल हुए थे। इस बार पिछले साल की अपेक्षा करीब छह प्रतिशत कम हादसे हुए हैं। इन हादसों में अब तक करीब 34 लोग जान गवा चुके हैं, जबकि 40 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। ये हाल तब हैं जब पिछले साल की अपेक्षा इस बार जिले में 83 फीसदी अधिक चालान काटे गये हैं। पिछले साल से ढाई हजार प्रतिशत चालकों के लाइसेंस निरस्त किये हैं। एसपी ने हादसों की रोकथाम के लिए वाहन पीकर वाहन चलाने, ओवर लोडिंग, ओवर स्पीड, वाहन चलाते वक्त मोबाइल का प्रयोग करने और माल वाहन वाहनों में सवारी ले जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। --

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें