ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतफुटपाथ पर दुकान लगाई तो भरना पड़ेगा जुर्माना

फुटपाथ पर दुकान लगाई तो भरना पड़ेगा जुर्माना

पुटपाथ पर अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रवैया अपना लिया है। प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण का चिन्हीकरण कर दुकानदारों को नोटिस जारी कर दिए हैं। अतिक्रमण कारियों को 24 घंटे के भीतर अतिक्रमण हटा लेने...

फुटपाथ पर दुकान लगाई तो भरना पड़ेगा जुर्माना
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतWed, 04 Mar 2020 05:08 PM
ऐप पर पढ़ें

पुटपाथ पर अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रवैया अपना लिया है। प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण का चिन्हीकरण कर दुकानदारों को नोटिस जारी कर दिए हैं। अतिक्रमण कारियों को 24 घंटे के भीतर अतिक्रमण हटा लेने के निर्देश दिए गए हैं। बुधवार को एसडीएम अनिल गर्ब्याल के निर्देश पर तहसीलदार प्रियंका रानी, नायब तहसीलदार ज्योति धपवाल, नगर पालिका के ईओ अभिनव कुमार ने टीम के साथ स्टेशन से लेकर खटकना पुल तक सड़क के दोनों और किए गए अतिक्रमण का चिन्हीकरण किया। साथ ही उन्होंने दुकानदारों को शीघ्र अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। बताया कि लोगों ने नालियों के उपर पक्का अतिक्रमण किया है उन्हें नोटिस भेजे गए हैं। तहसीलदार ने बताया कि कुछ दुकानदारों को छोड़कर सभी ने नालियों के ऊपर और उससे आगे तक अतिक्रमण कर दुकानें लगाई हैं। उन्होंने बताया कि कच्चे अतिक्रमण को 24 घंटे के भीतर हटाने को कहा गया है। अतिक्रमण स्वयं नहीं हटाया गया तो प्रशासन बलपूर्वक अतिक्रमण हटाएगा। दोपहर बाद टीम ने ठेला व्यापारियों को भी नोटिस दिए। निर्देश दिए कि बिना टायर के ठेला लगाने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें