ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतवाहनों में मतदाताओं को ढोया तो खैर नहीं

वाहनों में मतदाताओं को ढोया तो खैर नहीं

जिले के चारों निकायों में मतदान की तिथि नजदीक आते ही पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। इस बार पुलिस कर्मी शांति व्यवस्था के अलावा उन वाहनों पर भी कड़ी नजर रखेंगे जिनमें वोटरों को ढोते हैं। वाहनों में...

वाहनों में मतदाताओं को ढोया तो खैर नहीं
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतWed, 14 Nov 2018 09:21 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले के चारों निकायों में मतदान की तिथि नजदीक आते ही पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। इस बार पुलिस कर्मी शांति व्यवस्था के अलावा उन वाहनों पर भी कड़ी नजर रखेंगे जिनमें वोटरों को ढोते हैं। वाहनों में मतदाताओं को ढोने वाले चालकों के खिलाफ आचार संहिता के तहत कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने बताया कि प्रत्येक बूथ पर तीन-चार पुलिस कर्मी तैनात किये जाएंगे। इसके अलावा प्रमुख केंद्रों में क्यूआरटी, पीएसी को तैनात किया जाएगा। पुलिस के जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट पल-पल की अपडेट एसपी को देंगे। एसपी ने बताया कि पुलिस कर्मियों को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के निर्देश दिये गये हैं। एसपी ने बताया कि टीमें चारों निकायों में लगातार वाहनों से गश्त करेंगी। साथ ही प्रत्येक वाहन की सघन चेकिंग की जाएगी। मतदाताओं को ढोता हुआ पकड़े जाने पर वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उधर अंतरराष्ट्रीय सीमा पूरी तरह बंद रखी जाएगी। आपातकालीन परिस्थितियों में ही वहां वाहनों की आवाजाही को अनुमति दी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें