Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़चम्पावतHusband who killed his wife gets life imprisonment

पत्नी की हत्या करने वाले पति को आजीवन कारावास

फैसला: दबाकर की थी हत्या निर्वाचन विभाग में लिपिक के पद पर तैनात था हत्यारा हत्यारे पर एक लाख जुर्माना, नहीं देने पर...

पत्नी की हत्या करने वाले पति को आजीवन कारावास
Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतSat, 3 Aug 2024 12:30 PM
share Share

शादी के तीन महीने बाद ही अपनी पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को जिला जज की कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। जबकि मामले में आरोपी मृतका की सास को साक्ष्यों के अभाव में पहले ही दोषमुक्त किया जा चुका है। घटना के बाद से हत्यारा अल्मोड़ा जेल में कैद है।
चम्पावत जिले के खेतीखान स्थित डिंग्डवाल गांव निवासी राजेंद्र सिंह बोहरा की पुत्री किरन का 10 मार्च 2021 को पाटन-पाटनी के कुलदीप सिंह बिष्ट के साथ विवाह हुआ था। तीन माह बाद छह जून को किरन की गला दबाकर हत्या कर दी थी। चम्पावत निर्वाचन विभाग में लिपिक पद पर कार्यरत किरन के पति कुलदीप व सास हीरा देवी के खिलाफ पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 304बी व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत लोहाघाट थाने में मुकदमा दर्ज किया। आरोप पत्र प्रस्तुत करने के बाद न्यायालय में सुनवाई शुरू हुई। दोनों पक्षों, गवाहों व साक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए जिला जज अनुज कुमार संगल की कोर्ट ने 29 जुलाई को कुलदीप पर दोष सिद्ध किया था। शनिवार को निर्णय सुनाते हुए दोषी कुलदीप को आजीवन कारावास व एक लाख रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई। जुर्माना अदा न करने पर अतिरिक्त कारावास भोगना होगा। अभियोजन पक्ष के डीजीसी विद्याधर जोशी ने पैरवी की।

-

धोखाधड़ी के आरोपी को जमानत मिली

चम्पावत। धोखाधड़ी के आरोपी परमजीत सिंह, निवासी बिंदुखेड़ा रुद्रपुर को जिला एवं सत्र न्यायाधीश के कोर्ट ने सशर्त जमानत दी है। अभियुक्त ने कहा कि मई की तथाकथित कहानी बनाकर 15 जुलाई को टनकपुर में उसके खिलाफ मुकदमा लिखा गया। जबकि घटनास्थल से थाने की दूरी दो किमी है। अभियुक्त ने अपनी दिल की बीमारी का उल्लेख किया। जिला जज अनुज कुमार संगल की कोर्ट ने गुण दोष की टिप्पणी किए बिना अभियुक्त की जमानत मंजूर कर दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें