ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतछात्र-छात्राओं का किया स्वास्थ्य परीक्षण

छात्र-छात्राओं का किया स्वास्थ्य परीक्षण

पंडित दीन दयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज इंद्रपुरी में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शुक्रवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की ओर से आए डॉ....

छात्र-छात्राओं का किया स्वास्थ्य परीक्षण
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतFri, 11 May 2018 05:02 PM
ऐप पर पढ़ें

पंडित दीन दयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज इंद्रपुरी में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शुक्रवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की ओर से आए डॉ. हेम, डॉ. कविता, दीप्ति उपाध्याय और योगेश राय ने बताया कि बच्चों की तीस बीमारियों के साथ जन्मजात विकृतियों की जांच की जाती है।

उन्होंने बताया कि गंभीर बीमारी पाए जाने पर बच्चों का सरकार की ओर निशुल्क उपचार कराया जाता है। उपचार के दौरान बच्चों में जुकाम, बुखार आदि की शिकायत आने पर मौके पर उनका उपचार कर आवश्यक दवाएं दी गई। इस मौके पर विद्यालय के प्रवक्ता तनुज उप्रेती, भुवन पंत, गणेश नाथ, त्रिभुवन पांडेय, चन्द्रकांत कलौनी, चन्द्रशेखर पांडेय, हेमा माहरा, मीरा साह आदि मौजूद रहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें