ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतआमबाग में गुलदार ने बछड़े को बनाया निवाला

आमबाग में गुलदार ने बछड़े को बनाया निवाला

जंगल से सटे आमबाग गांव में पिछले कई दिनों से चल रहा गुलदार और बाघ का आतंक अभी भी जारी है। गुलदार ने गुरुवार की रात एक बछड़े को निवाला बना लिया। शुक्रवार की रात भी गुलदार क्षेत्र में मंडराता रहा। गांव...

आमबाग में गुलदार ने बछड़े को बनाया निवाला
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतSat, 15 Sep 2018 05:43 PM
ऐप पर पढ़ें

जंगल से सटे आमबाग गांव में पिछले कई दिनों से चल रहा गुलदार और बाघ का आतंक अभी भी जारी है। गुलदार ने गुरुवार की रात एक बछड़े को निवाला बना लिया। शुक्रवार की रात भी गुलदार क्षेत्र में मंडराता रहा। गांव में बाघ के गुर्राने की आवाज भी पिछले कुछ दिनों से सुनाई दे रही है जिससे ग्रामीणों में दहशत पैदा हो गई है। गुरुवार की रात गुलदार ने गिरीश चन्द्र जोशी के जर्सी गाय के बछड़े को गोशाला से उठाकर पास में ही काश्तकार देव चंद के लीची के बंगीचे में बैठकर निवाला बना लिया। इससे पूर्व वह 13 मवेशियों को निवाला बना चुका है। खीम चंद, हरीश चन्द्र कांडपाल, शेर चंद, तारा चंद, प्रकाश भट्ट आदि ने बताया कि गुलदार और बाघ पिछले कई दिनों से क्षेत्र में घूम रहे हैं। बताया कि हजारी बाग, छीनीगोठ जाने वाले सम्पर्क मार्ग, इंजीनियरिंग कॉलेज से लगे ग्रामीण क्षेत्र में देर शाम से ही बाघ की दहाड़ सुनाई दे रही है। उन्होंने वन विभाग से गुलदार और बाघ के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें