ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतअतिथि शिक्षकों ने विद्यालय आवंटन में लगाया धांधली का आरोप

अतिथि शिक्षकों ने विद्यालय आवंटन में लगाया धांधली का आरोप

अतिथि शिक्षकों ने विद्यालय आवंटन पर धांधली का आरोप लगाया है। अतिथि शिक्षकों ने शिक्षा विभाग पर नेताओं और माननीयों के इशारे पर नियुक्तियां देने का आरोप लगाया है। कहा कि नियुक्तियों में पारदर्शिता नहीं...

अतिथि शिक्षकों ने विद्यालय आवंटन में लगाया धांधली का आरोप
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतMon, 17 Feb 2020 04:38 PM
ऐप पर पढ़ें

अतिथि शिक्षकों ने विद्यालय आवंटन पर धांधली का आरोप लगाया है। अतिथि शिक्षकों ने शिक्षा विभाग पर नेताओं और माननीयों के इशारे पर नियुक्तियां देने का आरोप लगाया है। कहा कि नियुक्तियों में पारदर्शिता नहीं लाई गई तो अतिथि शिक्षक विरोध प्रदर्शन के लिए मजबूर होंगे। संघ के जिला उपाध्यक्ष चंचल सिंह कुंवर का कहना है कि अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति में धांधली की गई है। शिक्षा विभाग ने मानकों की जांच के बिना अतिथि शिक्षकों को तैनाती दी है। शिक्षकों का कहना है कि विद्यालयों का आवंटन नियुक्ति मेरिट के आधार पर किए जाने के बजाय जुगाड़ से की गई है। कुछ नेताओं और विधायकों के दबाव में अतिथि शिक्षकों को नियुक्ति दी गई है। राजनैतिक संरक्षण वाले अतिथि शिक्षकों को मनमाफिक विद्यालय दिए गए हैं, जबकि पहले से ही कार्य कर रहे शिक्षकों को पुराने विद्यालयों से अलग कर दिया गया है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि विभागीय कार्य अधिकारी नहीं बल्कि नेता कर रहे हैं। आरोप लगाया कि विद्यालय आवंटन का आधार पूछने पर अधिकारी टाल-मटोल कर रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें