ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतग्राम पंचायत विकास अधिकारियों ने जारी रखी हड़ताल

ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों ने जारी रखी हड़ताल

ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों की अनिश्चित कालीन हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। मंगलवार को उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय के बाहर धरना देते हुए नारेबाजी की। उन्होंने शीघ्र मांग पूरी न होने...

ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों ने जारी रखी हड़ताल
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतTue, 12 Sep 2017 05:28 PM
ऐप पर पढ़ें

ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों की अनिश्चित कालीन हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। मंगलवार को उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय के बाहर धरना देते हुए नारेबाजी की। उन्होंने शीघ्र मांग पूरी न होने पर आन्दोलन को बड़ा रूप देने का निर्णय लिया। चार सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर गए कर्मचारियों ने सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष उमेद राम जौला का कहना था कि पंचायत राज विभाग में ग्राम विकास विभाग का मर्ज करने संबंधी शासनादेश कर्मचारियों के हित में नहीं है। उन्होंने पंचायती राज विभाग के विभागीय ढांचे का शीघ्र पुनर्गठन करने की मांग की। इस अवसर पर राजेन्द्र गोस्वामी, दीपक जोशी, नवीन चन्द्र टम्टा, प्रेम चंद्र, अनिरूद्ध पुनेठा, मनोज सिंह, ललित मोहन पांडेय, राकेश नाथ गोस्वामी, विवेक वर्मा, कौशल पांडेय, सचिव उपाध्याय, दिनेश चन्द्र, अशोक कुमार, शिवांशु वर्मा, संगीता आर्या, भुवन चन्द्र पांडेय, भुवन चन्द्र पनेरू आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें