मुझे वोट देना है डीएम साहब, वाहन उपलब्ध कराइए..
चम्पावत में पहली बार दिव्यांग मतदाता जिला निर्वाचन अधिकारी से सरकारी वाहन की मांग कर सकेंगे। यह सुविधा उन दिव्यांगों के लिए है जिनके पास खुद का वाहन नहीं है। दिव्यांगों को जिला निर्वाचन कार्यालय में...

चम्पावत। मुझे वोट देना है डीएम साहब, वाहन उपलब्ध कराइए.. इस निकाय चुनाव में पहली बार दिव्यांग मतदाता वोट देने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी से सरकारी वाहन की मांग कर सकेंगे। ये व्यवस्था उन दिव्यांगों के लिए होगी, जिनके पास खुद का वाहन नहीं है। इसके लिए दिव्यांग को जिला निर्वाचन कार्यालय में आवेदन करना होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम नवनीत पांडेय ने बताया कि वाहन विहीन दिव्यांग मतदाता को निर्वाचन विभाग वाहन उपलब्ध कराएगा। दिव्यांग के वोट देने तक सरकारी वाहन मतदान केंद्र में ही खड़ा रहेगा। पंचस्थानी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक चम्पावत जिले की चारों निकायों में कुल 202 दिव्यांग मतदाता पंजीकृत हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।