ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतसरकार की गरीमा प्रदर्शित करने वाली ड्रेस पहनेंगे अधिकारी कर्मचारी

सरकार की गरीमा प्रदर्शित करने वाली ड्रेस पहनेंगे अधिकारी कर्मचारी

डीएम ने हालिया दिनों में जारी किये गये ड्रेस से सबंधित आदेश का निरस्त कर दिया है। कलक्ट्रेट के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी स्तर से उनके भावार्थ को समझने में चूक के कारण ऐसा हुआ था। नये आदेश के मुताबिक...

सरकार की गरीमा प्रदर्शित करने वाली ड्रेस पहनेंगे अधिकारी कर्मचारी
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतThu, 15 Nov 2018 04:08 PM
ऐप पर पढ़ें

डीएम ने हालिया दिनों में जारी किये गये ड्रेस से सबंधित आदेश का निरस्त कर दिया है। कलक्ट्रेट के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी स्तर से उनके भावार्थ को समझने में चूक के कारण ऐसा हुआ था। नये आदेश के मुताबिक अधिकारी-कर्मचारी शालीन और सरकार की गरीमा का प्रदर्शित करने वाले डीसेंट ड्रेस और आईकार्ड पहनेंगे। सभी विभागों ने अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए आईकार्ड बनाने के लिए आर्डर जारी कर दिये हैं। हालिया दिनों में डीएम एसएन पांडेय ने आदेश जारी किये थे कि कोई भी अधिकारी-कर्मचारी कार्यालय में जींस-टी शर्ट या कोई ऐसी पोषाक पहनकर नहीं आयेगा, जो कर्मचारियों के नैतिक पोषाक के दायरे में नहीं आती है। डीएम ने ऐसे परिधान पहनकर कार्यालय आने वाले कार्मिकों के खिलाफ कर्मचारी आचरण संहिता के तहत कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी थी। बकायदा उन्होंने चम्पावत, लोहाघाट, पाटी, पूर्णागिरि के उप जिलाधिकारियों को भी इससे संबंधित पत्र भेज आदेश का पालन करवाने को कहा था। इस आदेश का कई अधिकारी दबी जुबां कड़ा विरोध शुरू कर दिया था। यह मामला पूरे राज्य में भी चर्चा का विषय बन गया था। डीएम एसएन पांडेय ने बताया कि मुख्य प्रशासनिक अधिकारी स्तर से उनके आदेश बनवाने में चूक हो गई थी। लिहाजा उस आदेश को निरस्त करवाया दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें