ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतवेतन कटौती कर डॉक्टरों के साथ अन्याय कर रही है सरकार

वेतन कटौती कर डॉक्टरों के साथ अन्याय कर रही है सरकार

प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ के आह्वान पर डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा। डॉक्टरों ने एक दिन का वेतन काटने के आदेश को तानाशाही करार दिया है। उन्होंने सरकार से जल्द फैसला...

वेतन कटौती कर डॉक्टरों के साथ अन्याय कर रही है सरकार
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतThu, 03 Sep 2020 02:51 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ के आह्वान पर डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा। डॉक्टरों ने एक दिन का वेतन काटने के आदेश को तानाशाही करार दिया है। उन्होंने सरकार से जल्द फैसला वापस लेने की मांग की है। गुरुवार को चम्पावत जिला चिकित्सालय में तैनात डॉक्टरों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया। एसोशिएशन अध्यक्ष डॉ एचएस ऐरी ने कहा कि कोरोना काल में चिकित्सकों का एक दिन का वेतन काटकर अन्याय कर रही है। इसके अलावा डॉक्टरों ने बीते जनवरी में सीएम ने पीजी में अध्ययनरत डॉक्टरों को पूर्ण वेतन देने की बात कही थी। लेकिन अब तक उन्हें वेतन नहीं दिया जा सका है। इसके अलावा संगठन ने अस्पतालों में बढ़ रहे प्रशासनिक हस्तक्षेप बंद करने और जसपुर विधायक को अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर अयोग्य घोषित करने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में डॉ. वेंकटेश द्विवेदी, डॉ.प्रदीप बिष्ट, डॉ.हिमांशु पांडेय, डॉ.राहुल चौहान, डॉ. विवेक, डॉ. राशि भटनागर, डॉ.अजय कुमार और रवि कुमार शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें