कोरोना से जान गंवाने वाले शिक्षक को शहीद का दर्जा दें
मिशन शिक्षण संवाद टीम ने शिक्षण संवाद से जुड़े शिक्षक नीरज पंत की कोरोना से हुई मौत पर शोक संवेदना व्यक्ति की गई। शिक्षकों ने मृतक शिक्षक नीरज को...

मिशन शिक्षण संवाद टीम ने शिक्षण संवाद से जुड़े शिक्षक नीरज पंत की कोरोना से हुई मौत पर शोक संवेदना व्यक्ति की गई। शिक्षकों ने मृतक शिक्षक नीरज को शहीद का दर्जा देने की मांग उठाई।
मिशन शिक्षण संवाद राज्य संयोजक लक्ष्मण सिंह मेहता की अध्यक्षता तथा जनपदीय संयोजक शंकर सिंह अधिकारी के संचालन में आयोजित बैठक में मृतक शिक्षक के परिजनों को सहायता देने की मांग की। संयोजक मेहता ने बताया कि मृतक शिक्षक नीरज राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सौली कौसानी में सहायक अध्यापक थे। वह वर्तमान में कोविड -19 में गरुड़ ब्लॉक जनपद बागेश्वर में ही स्टेजिंग एरिया कौसानी में ड्यूटी कर रहे थे। ऑनलाइन बैठक में राजेंद्र सिंह धौनी, रवि जोशी, दीप चंद्र जोशी, चंचल सिंह, अरविंद गड़कोटी, राजकुमार सिंह बोहरा, बलवंत सिंह, कैलाश चंद्र, खड़क सिंह, रेखा बोरा, सरस्वती अधिकारी आदि शामिल रहे।
