ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतजीजीआईसी की छात्राएं कराटे में दक्ष होंगी

जीजीआईसी की छात्राएं कराटे में दक्ष होंगी

अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में छात्राओं को आत्म विश्वास विकसित करने के उद्देश्य से 30 दिवसीय का कराटे प्रशिक्षण का शुभारंभ हो गया है।...

जीजीआईसी की छात्राएं कराटे में दक्ष होंगी
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतWed, 08 Feb 2023 09:40 PM
ऐप पर पढ़ें

अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में छात्राओं को आत्म विश्वास विकसित करने के उद्देश्य से 30 दिवसीय का कराटे प्रशिक्षण का शुभारंभ हो गया है। कराटे खेल में छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जा रहे हैं। प्रशिक्षण में 45 छात्राएं प्रतिभाग कर रही हैं।

जीजीआईसी के खेल मैदान में विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्य मीरा जोशी ने प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि पढाई के साथ खेल गतिविधियों जिसमें खासकर कराटे छात्राओं के लिए आत्मरक्षा का हथियार बनेगा। कराटे कोच दीपक अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण में छात्राओं को सैल्फ डिफेंस के साथ, व्यायाम, किक, पंच आदि का अभ्यास करवाया जा रहा है। इस मौके पर गणेश पुनेठा, हेमंती भट्ट, संदीप कुमार आदि मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें