ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतसुअरों से निजात को पालिका ने वार्ड में पाइप बिछाए

सुअरों से निजात को पालिका ने वार्ड में पाइप बिछाए

नगर में लावारिस मवेशियों और सुअरों से परेशान लोगों ने पालिका से निजात दिलाने को लेकर अपील की थी। जिस पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए पालिका की ओर से वार्ड में पाइप बछाने का कार्य चालू कर दिया गया है।...

सुअरों से निजात को पालिका ने वार्ड में पाइप बिछाए
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतTue, 25 Aug 2020 02:41 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर में लावारिस मवेशियों और सुअरों से परेशान लोगों ने पालिका से निजात दिलाने को लेकर अपील की थी। जिस पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए पालिका की ओर से वार्ड में पाइप बछाने का कार्य चालू कर दिया गया है। जिससे अब लोगों को वार्ड में गंदगी से निजात मिल पाएगी। पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा ने बताया कि आए दिन लावारिस जानवर और सुअर वार्ड की गलियों में गंदगी करते हैं। जिससे बीमारी का खतरा रहता है। कोरोना महामारी को देखते हुए इस वक्त एहतियात बरतना जरूरी है। उन्होनें कहा कि इस संबंध में कुछ लोगों ने उन्हें पाइप बिछाने की सलाह दी थी। जिससे कुछ हद तक वार्ड निवासियों को राहत मिल पाएगी। वार्ड-8 में पाइप बिछाकर कार्य पूरा कर लिया गया है। अन्य जगहों पर भी कार्य किया जाना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें