ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतकूड़े के निस्तारण की मांग पर गैस कर्मियों ने किया प्रदर्शन

कूड़े के निस्तारण की मांग पर गैस कर्मियों ने किया प्रदर्शन

लोहाघाट नगर में स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ रही हैं। नगर के प्रवेश द्वार और गैस एजेंसी के पास रोजाना पड़ने वाले कूड़े से परेशान गैस एजेंसी कर्मियों ने नगर पंचायत के खिलाफ नाराजगी...

कूड़े के निस्तारण की मांग पर गैस कर्मियों ने किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतThu, 09 May 2019 04:48 PM
ऐप पर पढ़ें

लोहाघाट नगर में स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ रही हैं। नगर के प्रवेश द्वार और गैस एजेंसी के पास रोजाना पड़ने वाले कूड़े से परेशान गैस एजेंसी कर्मियों ने नगर पंचायत के खिलाफ नाराजगी जताई। इस दौरान उन्होंने हाथ खड़े कर प्रदर्शन किया और कहा कि अगर नगर पंचायत ने उनकी समस्या का समाधान नहीं किया तो वह जिलाधिकारी की चौखट पर जाकर इसकी शिकायत करेंगे। गुरुवार को गैस एजेंसी कर्मचारियों और लोगों ने गैस गोदाम के पास लगे कूड़े के ढेर देख गहरी नाराजगी जताकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि कूड़े से निकलने वाली दुर्गंध से उनका कार्यालय में बैठना मुश्किल हो गया है। गैस गोदाम में रोजाना सैकड़ों लोग गैस सिलेंडर रिफलिंग के लिए आते हैं। उन्हें रोजाना गंदगी से दो चार होना पड़ रहा है। कर्मचारियों ने कहा गर्मी के मौसम में महामारी फैलने का खतरा भी बना हुआ है। इस मौके पर गणेश लाल साह, अशोक मेहता, कमल फत्र्याल, रविन्द्र बोहरा, उमेश बिष्ट, टीकम सिंह, प्रकाश मुरारी, हरीश सिंह प्रताप सिंह, सुरेश सिंह, अर्जुन सिंह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें