ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतटनकपुर में धूमधाम से हुआ गणपति का विसर्जन

टनकपुर में धूमधाम से हुआ गणपति का विसर्जन

टनकपुर में धूमधाम से हुआ गणपति का विसर्जन टनकपुर में धूमधाम से हुआ गणपति का विसर्जन टनकपुर में धूमधाम से हुआ गणपति का विसर्जन टनकपुर में धूमधाम से हुआ गणपति का विसर्जन टनकपुर में धूमधाम से हुआ गणपति...

टनकपुर में धूमधाम से हुआ गणपति का विसर्जन
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतTue, 01 Sep 2020 04:22 PM
ऐप पर पढ़ें

टनकपुर में भक्तों ने गणपति का धूमधाम से शारदा घाट में विसर्जन किया। इस दौरान भक्त ढोल और नगाड़ों के साथ खूब नाचते दिखाई दिए। एक दूसरे को टीका लगाकर लोगों ने गणपति बप्पा मोरिया के भजन कीर्तन की गाए।मंगलवार को नायकगोठ, सैलानीगोठ और बिचई के लोगों ने बड़े ही धूमधाम और कम भीड़ के साथ गणपति बप्पा मोरिया और गणपति बप्पा की जयाकारे लगाए। शारदा नदी में विसर्जन के लिए ले जा रहे गणपति की मूर्ति के साथ लोगों ने भजन कीर्तन और नृत्य भी किया। पंडित विक्की जोशी ने बताया कि 11 दिन घर में गणपति की सेवा और भजन कीर्तन करने के बाद उन्हें विदाई दे दी गई है। विसर्जन कार्यक्रम में पंकज चंद, पूनम चंद, हरीश प्रसाद, अनीता धामी, मनोहर धामी,आशा लक्ष्मी तड़ागी, विमला देवी, नीरू धामी, पूजा देवी, काजल, मानसी, विनय धामी, पूर्णिमा, इशु धामी, उमा देवी, रोनक धामी आदि लोग रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें