उद्यान विभाग की ओर से जगह-जगह पौध वितरण कार्यक्रम जारी है। इसके तहत विभाग की ओर से लधियाघाटी के 25 गांवों में फलदार पौध वितरित किए गए। उद्यान प्रभारी महेंद्र बिष्ट व लक्ष्मण भंडारी ने बताया कि ग्रामीणों को आम, संतरे, नीबू, अमरूद आदि प्रजाति के फलदार पौध दिए जा रहे हैं। 25 गांवों में अब तक छह हजार से अधिक पौध बांटे जा चुके हैं। बताया कि विभाग की ओर से पौध वितरण कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा।
अगली स्टोरी