मानसून को लेकर सभी अधिकारी पूरी तरह तैयार रहें: डीएम
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने आगामी मानसून की तैयारी को लेकर शुक्रवार को वर्चुअल बैठक ली। उन्होंने आपदा के दृष्टिगत सभी...

जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने आगामी मानसून की तैयारी को लेकर शुक्रवार को वर्चुअल बैठक ली। उन्होंने आपदा के दृष्टिगत सभी अधिकारी अपने विभाग के स्तर से पूरी तैयारी कर लें। वहीं आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों से तहसील के आपदा कंट्रोल रूम को पूरे संशाधनों को साथ तैयार रखने को कहा। लोनिवि व एनएच के अधिकारियों से 01 जून से पहले सभी सड़कों के नालियों एवं कलमठों की सफाई करने तथा जेसीबी के मोबाईल नंबर उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने जल संस्थान एवं पेयजल निगम से आवश्यक तैयारी करने को कहा। वही डीएसओ से संवेदनशील क्षेत्रों में पर्याप्त खाद्यान्न का समय रहते भंडारण तथा डीजल व पेट्रोल की निरंतर उपलब्धता बनाये रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सिंचाई व विद्युत तथा स्वास्थ व पशुपालन विभाग को भी निर्देश दिए। डीएम ने वन विभाग से खतरे का कारण बन रहे पेड़ों को चिन्हित कर तत्काल पातन की कार्रवाई करने को भी कहा। उन्होंनेअधिकारियों को मोबाईल फोन 24 घंटे ऑन रखने को भी कहा। बैठक में एसएसपी पंकज भट्ट व सीडीओ नवनीत पांडे आदि मौजूद रहे।
