ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतटनकपुर में आज से खनन वाहन लगाएंगे एक-एक फेरा

टनकपुर में आज से खनन वाहन लगाएंगे एक-एक फेरा

टनकपुर में खनन कारोबारियों के उप खनिज निकासी के लिए खनन क्षेत्र में मंगलवार को शिफ्ट के अनुसार वाहन आखिर बार चले। अब बुधवार से कारोबारियों का...

टनकपुर में आज से खनन वाहन लगाएंगे एक-एक फेरा
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतTue, 19 Jan 2021 04:40 PM
ऐप पर पढ़ें

टनकपुर में खनन कारोबारियों के उप खनिज निकासी के लिए खनन क्षेत्र में मंगलवार को शिफ्ट के अनुसार वाहन आखिर बार चले। अब बुधवार से कारोबारियों का प्रत्येक रजिस्टर्ड वाहन एक-एक चक्कर लगाएगा। सोमवार को टनकपुर तहसील में एसडीएम हिमांशु कफल्टिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति से प्रत्येक कारोबारी का एक एक चक्कर लगाने पर सहमति बनी थी। यहां बैठक में डीएलएम हरीश पाल ने कहा कि 11 बजे बाद किसी भी वाहन को एंट्री नहीं दी जाएगी। नियमानुसार खनन की कार्रवाई शुरू करने के बाद प्रत्येक वाहन को नंबर दिया जाएगा। कारोबारियों ने क्रशर में जाम से निपटने के लिए जिम्मेदारी लेने की बात कही थी। एसडीएम ने बताया कि फिलहाल कारोबारियों को खनन के लिए प्रतिदिन एक-एक चक्कर लगाने का प्रस्ताव पास किया गया है। स्थिति को देखते हुए आगे की कार्यवाही की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें