ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतवन प्रभाग के कर्मचारियों ने की समस्याओं के समाधान की मांग

वन प्रभाग के कर्मचारियों ने की समस्याओं के समाधान की मांग

वन प्रभाग चम्पावत के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने प्रभागीय वनाधिकारी से लंबित समस्याओं का समाधान करने की मांग की है। सोमवार को आयोजित बैठक में उन्होंने शासनादेश के अनुरूप चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को...

वन प्रभाग के कर्मचारियों ने की समस्याओं के समाधान की मांग
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतMon, 20 Nov 2017 04:36 PM
ऐप पर पढ़ें

वन प्रभाग चम्पावत के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने प्रभागीय वनाधिकारी से लंबित समस्याओं का समाधान करने की मांग की है। सोमवार को आयोजित बैठक में उन्होंने शासनादेश के अनुरूप चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को उनकी शैक्षिक योग्यता के अनुरूप लिपिक और वन रक्षक पदों पर पदोन्नति देने की मांग उठाई। कर्मचारी संगठन के जिलाध्यक्ष हयात सिंह रावत ने कहा कि ठंड का सीजन शुरू हो चुका है, लेकिन कर्मचारियों को गर्म कपड़े दिए जाने की कार्रवाई शुरू नहीं हो पाई है। उन्होंने शीघ्र कर्मचारियों को ठंड में पहने वाली वर्दी के साथ गर्म वर्दी, जूता, छाता, टार्च, कम्बल आदि देने की मांग की। बैठक में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के आवासों की रंगाई पुताई करने की मांग भी प्रमुखता से उठाई। निर्णय लिया गया कि संगठन के चुनाव एक दिसम्बर को आयोजित होने वाली बैठक में किए जाएंगे। इस मौके पर जिलामंत्री अम्बादत्त जोशी, गोविन्द सिंह बोहरा, हेम पंत, देवीदत्त जोशी, खीमानंद जोशी, सुनीता भट्ट, देवकी देवी समेत कई लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें