Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsForest Department Seizes Illegal Timber in Tanakpur Crackdown on Wood Smugglers
भारी मात्रा में बहुमूल्य चीड़ प्रजाति के अवैध गिल्टे, गुलिया, चिप्स बरामद

भारी मात्रा में बहुमूल्य चीड़ प्रजाति के अवैध गिल्टे, गुलिया, चिप्स बरामद

संक्षेप: टनकपुर में वन विभाग ने अवैध लकड़ी और सामग्री के खिलाफ छापा मारा। शारदा रेंज के वनकर्मियों ने शारदा नदी के किनारे छिपाई गई चीड़ प्रजाति की लकड़ी बरामद की। वन क्षेत्राधिकारी सुनील शर्मा ने अवैध...

Mon, 18 Aug 2025 11:54 AMNewswrap हिन्दुस्तान, चम्पावत
share Share
Follow Us on

टनकपुर। वन विभाग शारदा रेंज के वन कर्मियों ने गत रात्रि छापा मार कार्रवाई कर अवैध लकड़ी और सामग्री बरामद की है। वन विभाग की छापा मार कार्रवाई से लकड़ी चोरों में हड़कंप मच गया है। प्रभागीय वनाधिकारी हल्द्वानी वन प्रभाग और उप प्रभागीय वनाधिकारी के निर्देशन में शारदा रेंज के वनक्षेत्राधिकारी सुनील शर्मा के नेतृत्व में वनकर्मियों की टीमों ने जगह-जगह छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान टनकपुर स्थित शारदा घाट क्षेत्र में शारदा नदी के किनारे छिपाई गई भारी मात्रा में बहुमूल्य चीड़ प्रजाति के अवैध गिल्टे, फर्राटा, गुलिया और चिप्स बरामद की है। वन विभाग ने बरामद माल को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

वन क्षेत्राधिकारी सुनील शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जब्त लकड़ी के स्रोत और स्टाक की जांच की जा रही है।