वनाग्नि से जंगल बचाने को बारातियों को किया जाएगा जागरूक
- वनाग्नि से निपटने को चलेगा विशेष जागरुकता अभियानवनाग्नि के प्रति बारातियों को किया जाएगा जागरुकवनाग्नि के प्रति बारातियों को किया जाएगा जागरुकवनाग्

चम्पावत, संवाददाता। वन विभाग जिले में वनाग्नि की घटनाओं से निपटने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में आने वाले बारातियों को जागरूक करेगा। इस संबंध में डीएफओ ने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं। वनाग्नि से निपटने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस संबंध में चम्पावत के डीएफओ नवीन पंत ने निर्देश जारी किए हैं। डीएफओ ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में विवाह कार्यक्रम के दौरान कई बार बाराती सड़कों, पैदल मार्गो में गिरे सूखे पत्तों, पिरुल और घास फूस में आग लगाए जाने की घटनाएं प्रकाश में आती हैं। जिससे वन क्षेत्रों में आग लगने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। उन्होंने सभी क्षेत्राधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में ग्राम प्रधानों से सम्पर्क स्थापित करने को कहा है। ग्राम प्रधानों के साथ ही अन्य ग्रामीणों को वनाग्नि के प्रति जागरूक करने को कहा गया है। साथ ही बारातियों को जंगल को आग से बचाने के लिए प्रेरित करने को कहा है। इसके अलावा ग्राम प्रहरी के सहयोग से ग्राम पंचायतों और वन पंचायतों के माध्यम से पैदल मार्गो और ग्रामीण क्षेत्रों की सफाई कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।
---
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।