विकास खंड बाराकोट में तड़ाग और कालाकोट के जंगलों में वन विभाग ने कंट्रोल बर्निंग के तहत पिरूल एकत्र कर आग को बुझाने का कार्य किया।
वन बिट अधिकारी गिरीश जोशी ने बताया कि अग्निकाल की शुरुआत 15 फरवरी से मानी जाती है लेकिन बारिश न होने के कारण जंगलो में नमी बिलकुल नहीं है। जिससे आग लगने का सिलसिला भी लगातार जारी है। जंगलों में पिरूल सड़ा नहीं जिससे हल्की सी आग की चिंगारी बड़ा रूप ले सकती है। उन्होंने बताया कि अराजक तत्व भी ठंड के मौसम जंगलो में आग लगा दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि 31 जनवरी को देखते हुए भी उन्होंने पिरूल को एकत्र कर कट्रोल बर्निंग का कार्य किया जा रहा है। वन विभाग की टीम में आनन्द राम, किशन सिंह, केशव पांडेय आदि रहे।