ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतभाजपा जिला कार्य समिति की बैठक में लोकसभा चुनाव पर फोकस

भाजपा जिला कार्य समिति की बैठक में लोकसभा चुनाव पर फोकस

टनकपुर में आयोजित भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक में क्षेत्रीय विधायक कैलाश गहतोड़ी के साथ लोहाघाट के विधायक पूरन सिंह फत्र्याल ने भी हिस्सा...

भाजपा जिला कार्य समिति की बैठक में लोकसभा चुनाव पर फोकस
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतThu, 07 Feb 2019 06:01 PM
ऐप पर पढ़ें

टनकपुर में आयोजित भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक में क्षेत्रीय विधायक कैलाश गहतोड़ी के साथ लोहाघाट के विधायक पूरन सिंह फत्र्याल ने भी हिस्सा लिया। वक्ताओं ने केन्द्र में एक बार फिर मोदी सरकार लाने के लिए कार्यकर्ताओं की एकजुटता और सरकार की योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने पर बल दिया। विधायक कैलाश गहतोड़ी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए कार्यकर्ताओं की एकजुटता जरूरी है। लोहाघाट के विधायक पूरन सिंह फत्र्याल ने कहा कि भाजपा पार्टी कार्यकर्ताओं के अनुशासन के लिए जानी जाती है। आगामी लोक सभा चुनाव में मोदी के नेतृत्व में भाजपा की फिर से सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ता अभी से जी जान से जुट जाएं। पार्टी जिलाध्यक्ष रामदत्त जोशी ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ हैं। बैठक में रोहिताश अग्रवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह कठायत, अनुसूचित जाति जनजाति मोर्चा जिलाध्यक्ष दिनेश प्रजापति, मुकेश जोशी, हरीश हैसियत, विद्या जुकरिया, निगम गुप्ता, दीप चन्द्र पाठक, योगेश जोशी, नरेश सकारी, दीपक रजवार, कमल पंत, मदन कुमार, शंकर दत्त पाण्डेय, सुभाष थपलियाल, तुलसी कुंवर, अक्षत अग्रवाल, संजय जोशी, मुकेश कलखुड़िया, मोहन अधिकारी समेत जिले भर से आए कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें