चम्पावत जिले का पहला वैली ब्रिज बन कर तैयार
चम्पावत जिले का पहला वैली ब्रिज क्वैराला नदी पर बनकर तैयार हो गया है। यह पुल 81 लाख रुपये की लागत से बना है और इसकी लंबाई 33 मीटर है। इस पुल के बनने से अमोड़ी-न्याड़ी सड़क चम्पावत-टनकपुर हाईवे का...

चम्पावत। चम्पावत जिले का पहला वैली ब्रिज बन कर तैयार हो गया है। ये पुल क्वैराला नदी पर बनाया गया है। 81 लाख रुपये से बने पुल की डीपीआर शासन को भेजी गई है। वैली ब्रिज सीएम घोषणा में शामिल है। पुल बनने से अमोड़ी-न्याड़ी सड़क चम्पावत-टनकपुर हाईवे का विकल्प बन सकेगी। कार्यदायी संस्था लोनिवि के ईई एमसी पलड़िया ने बताया कि क्वैराला नदी में पाली और स्यूली गांव के बीच पुल का निर्माण किया गया है। पुल की लंबाई 33 मीटर और चौड़ाई छह मीटर है। पुल बनाने का काम बीते 20 नवंबर से शुरू हुआ था। अबटमेंट बनाने के बाद वैली ब्रिज बनाया गया है। इस पुल से सिर्फ चौपहिया वाहनों की ही आवाजाही होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।