ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावत108 सेवा के फील्ड कर्मियों ने सेवा समाप्ति के फरमान पर जताया गुस्सा

108 सेवा के फील्ड कर्मियों ने सेवा समाप्ति के फरमान पर जताया गुस्सा

लोहाघाट में 108 सेवा के फील्ड कर्मचारी संगठन ने आपात कर्मियों की सेवा समाप्त करने के फरमान पर गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि सेवाओं को समाप्त होने से उत्तराखंड के 900 कर्मचारी बेरोजगार हो...

108 सेवा के फील्ड कर्मियों ने सेवा समाप्ति के फरमान पर जताया गुस्सा
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतWed, 17 Apr 2019 09:53 PM
ऐप पर पढ़ें

लोहाघाट में 108 सेवा के फील्ड कर्मचारी संगठन ने आपात कर्मियों की सेवा समाप्त करने के फरमान पर गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि सेवाओं को समाप्त होने से उत्तराखंड के 900 कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे। उन्होंने सेवा को सुचारु करने की मांग उठाई। संगठन के जिलाध्यक्ष गोविंद तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कहा गया कि उत्तराखंड सरकार ने हैदराबाद से आई कंपनी को स्वास्थ्य सेवा का ठेका दिया था। जो 11 साल में अपनी जेब भर कर ठेका पूरा कर राज्य के 900 कर्मचारियों को बेरोजगार कर चली गई। आपात सेवा कर्मियों ने निस्वार्थ भाव से धूप, गर्मी, सर्दी, आंधी तूफान, बारिश की परवाह न कर अल्प वेतन में लोगों की सेवा की। आज उनकी सेवाओं को समाप्त कर उन्हें बेरोजगारी की कगार पर ला दिया है। युवाओं को रोजगार से जोड़ने का वायदा करने वाली सरकार ने अपनी नीतियों के कारण राज्य के 900 युवाओं को पलायन करने के लिए मजबूर कर दिया है। बैठक में मदन कुमार, संदीप कुमार, विरेंदर सिंह, दीपक मनराल, गोपाल, कमल, भगवान सिंह, उमेद सिंह, सुशील गड़कोटी, प्रकाश राम, गणेश जोशी, ललित अधिकारी, पवन खेतवाल, कमल परवाल, धीरेंद्र, मदन सिंह, योगेश पंत, गोविंद बोहरा, राजेंद्र प्रसाद, अर्जुन सिंह, विजय सिंह, भूपेंदर सिंह, पवन कुमार आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें