ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतबेलगाम बाइकर्स की चपेट में आने से बची महिला

बेलगाम बाइकर्स की चपेट में आने से बची महिला

चम्पावत में इन दिनों बाइकर्स लोगों के लिए खतरा बने हुए हैं। बीच बाजार चालक तेज गति से बाइकों को यहां से वहां दौड़ा रहे हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है। बुधवार को खटकना पुल...

बेलगाम बाइकर्स की चपेट में आने से बची महिला
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतWed, 24 Apr 2019 03:21 PM
ऐप पर पढ़ें

चम्पावत में इन दिनों बाइकर्स लोगों के लिए खतरा बने हुए हैं। बीच बाजार चालक तेज गति से बाइकों को यहां से वहां दौड़ा रहे हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है। बुधवार को खटकना पुल के पास टनकपुर रोड से तेज गति में आ रहा एक युवक की बाइक बाजार से सामान लेकर लौट रही महिला के पांव को छूते हुए निकल गया। आसपास के लोगों ने बाइक चालक को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह और तेज गति से आगे बढ़ गया। करीब 50 मीटर आगे जाने के बाद बाइक चालक एक पिकअप से टकराने से बाल-बाल बच गया। गनीमत रही कि पिकअप चालक ने समय रहते ब्रेक लगा दिया। व्यापार संघ अध्यक्ष अमरनाथ सक्टा और उपाध्यक्ष दीपक तड़ागी का कहना है कि चम्पावत में बाइकर्स का आतंक पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी बेलगाम बाइकर्स आवाजाही करने वालों को घायल कर चुके हैं। कहना है कि रात के समय इन बाइकर्स का आतंक अधिक बढ़ जाता है। कहना है कि पुलिस प्रशासन को तेज गति से बाइक चलाने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई करनी चाहिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें