ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतकिसानों ने की फसल बीमा का उचित क्लेम देने की मांग

किसानों ने की फसल बीमा का उचित क्लेम देने की मांग

पाटी के किसानों ने फसल बीमा का उचित क्लेम देने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने डीएम के जरिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। प्रीमियम राशि से कम...

किसानों ने की फसल बीमा का उचित क्लेम देने की मांग
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतThu, 11 May 2023 04:40 PM
ऐप पर पढ़ें

पाटी के किसानों ने फसल बीमा का उचित क्लेम देने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने डीएम के जरिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। प्रीमियम राशि से कम क्लेम मिलने से किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।

गुरुवार को किसानों ने कहा कि उन्होंने मौसम आधारित फसल बीमा योजना के तहत गेहूं व अदरक का बीमा कराया था। लोन लेने वाले हर काश्तकार ने पांच फीसदी की दर से प्रीमियम जमा किया। बीते वर्ष अदरक व गेहूं की फसल को सूखे की वजह से नुकसान हुआ। लेकिन अब कंपनी को प्रीमियम राशि से भी कम क्लेम मिल रहा है। जबकि अन्य ब्लॉकों में इसी फसल का क्लेम 40 से 60 फीसदी तक दिया जा रहा है। इससे पाटी ब्लॉक के काश्तकार खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। यहां प्रधान हेम शर्मा, माधवानंद, ललित मोहन, सुरेश चंद्र, देव सिंह मौनी, पीतांबर गहतोड़ी, डुंगर नाथ, शिवराज सिंह मेहता, जगदीश चंद्र भट्ट, खीमानंद जोशी, गौरी शंकर, मनोज जोशी रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें