ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतबीज में सब्सिडी न मिलने से नहीं पहुंच रहे काश्तकार

बीज में सब्सिडी न मिलने से नहीं पहुंच रहे काश्तकार

कृषि रक्षा इकाइयों ने रबी फसलों के बीज वितरण का काम शुरू तो कर दिया गया है, लेकिन सब्सिडी न होने के कारण बीज खरीदने के लिए काश्तकार नहीं पहुंच रहे हैं। बीजों में सब्सिडी न दिए जाने से काश्तकारों में...

बीज में सब्सिडी न मिलने से नहीं पहुंच रहे काश्तकार
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतSun, 29 Oct 2017 03:37 PM
ऐप पर पढ़ें

कृषि रक्षा इकाइयों ने रबी फसलों के बीज वितरण का काम शुरू तो कर दिया गया है, लेकिन सब्सिडी न होने के कारण बीज खरीदने के लिए काश्तकार नहीं पहुंच रहे हैं। बीजों में सब्सिडी न दिए जाने से काश्तकारों में विभाग के प्रति आक्रोश पैदा हो गया है। उनका कहना है कि एक ओर सरकार किसानों की आय दोगुनी करने का नारा दे रही है वहीं किसानों से बीज का पूरा रेट वसूला जा रहा है। कृषि रक्षा अधिकारी ईश्वरी राम आर्य ने बताया कि विभिन्न इकाईयों में गेहूं , लाही, राई, सरसों, मटर और मसूर का बीज उपलब्ध है। फिलहाल बीज में सब्सिडी नहीं दी जा रही है। कुछ दिनों बाद 50 फीसदी सब्सिडी मिलनी शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि सब्सिडी पाने के लिए काश्तकार को फार्म भराना पड़ेगा। इसके विपरीत काश्तकार सब्सिडी लेने के लिए फार्म भरने की प्रक्रिया को काफी जटिल मान रहे हैं। त्रिलोक राम, रमेश चतुर्वेदी, कैलाश ओली, हरीश बगौली का कहना है कि सब्सिडी पाने के लिए काश्तकारों पर शर्त थोपना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने वाली सरकार के कार्यकाल में किसानों की अनदेखी की जा रही है। बताया कि इस झंझट से बचने के लिए काश्तकार कृषि रक्षा इकाईयों से बीज नहीं खरीदना चाह रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें