ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतउद्यमिता विकास प्रशिक्षण शुरू

उद्यमिता विकास प्रशिक्षण शुरू

एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की और से आयोजित उद्यमिता विकास प्रशिक्षण शुरू हो गया है। कार्यक्रम का उद्घाटन आरसेटी कार्यालय में जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक जीबी जोशी ने दीप जलाकर...

उद्यमिता विकास प्रशिक्षण शुरू
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतFri, 15 Sep 2017 05:32 PM
ऐप पर पढ़ें

एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की और से आयोजित उद्यमिता विकास प्रशिक्षण शुरू हो गया है। कार्यक्रम का उद्घाटन आरसेटी कार्यालय में जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक जीबी जोशी ने दीप जलाकर किया। उन्होंने प्रशिक्षण को उपयोगी बताते हुए प्रतिभागियों से मनोयोग से प्रशिक्षण लेने का आह्वान किया। शुक्रवार को शुरू हुए प्रशिक्षण लाभ पीएमईजीपी के लाभार्थियों मिलेगा। एसबीआई आरसेटी के निदेशक जनार्दन चिल्कोटी ने संस्थान द्वारा संचालित कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने प्रतिभागियों से योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। पहले दिन प्रशिक्षणार्थियों का माइक्रो लैब के माध्यम से परिचय कराया गया। इस दौरान स्वरोजगार के विभिन्न विषयों की विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग देहरादून की ओर से आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर कार्यालय सहायक राजेश पंत, महेन्द्र सिंह पटवा,छवि दत्त पांडेय आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें