ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतवेतन न मिलने से कोरोना ड्यूटी में तैनात कर्मचारी परेशान

वेतन न मिलने से कोरोना ड्यूटी में तैनात कर्मचारी परेशान

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहाघाट में आउट सोर्सिंग के जरिए कोविड 19 की ड्यूटी कर रहे वार्ड ब्वाय, स्टाफ नर्स और रक्षक ने करीब चार महीने से मानदेय न मिलने पर आक्रोश जताते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने...

वेतन न मिलने से कोरोना ड्यूटी में तैनात कर्मचारी परेशान
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतFri, 18 Sep 2020 02:31 PM
ऐप पर पढ़ें

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहाघाट में आउट सोर्सिंग के जरिए कोविड 19 की ड्यूटी कर रहे वार्ड ब्वाय, स्टाफ नर्स और रक्षक ने करीब चार महीने से मानदेय न मिलने पर आक्रोश जताते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने मानदेय की मांग को लेकर विधायक पूरन सिंह फत्र्याल और डीएम एसएन पांडेय के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा। शुक्रवार को हिमांशु राय के नेतृत्व में एवीएसएम से आउटसोर्सिंग नियुक्त कर्मचारियों ने कहा कि वह करीब चार महीने से कोरोना माहामारी के तहत अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। विभाग ने उनको अब तक मानदेय नहीं दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि न तो उनको कभी छुट्टी दी जाती है। मानदेय न मिलने के कारण उनको भरण पोषण में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि उनको हल्द्वानी सेंपल ले जाने के लिए कोई खर्चा नहीं दिया जाता है। प्रदर्शन के बाद उन्होंने डीएम और विधायक के समक्ष अपनी समस्या रखी। डीएम ने जल्द की उनकी समस्या का निदान करने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर हरीश जोशी, हरीश कुमार, विजय कुमार, संजीव कुमार बाला देवी, सोनम आदि मौजूद रहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें