ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतहाथियों ने कई बीघा गेहूं की खड़ी फसल रौंदी

हाथियों ने कई बीघा गेहूं की खड़ी फसल रौंदी

हाथियों के झुंड ने पुर्णागिरि मार्ग से सटे ग्राम नयागोठ और बोरागोठ में जमकर उत्पात मचाया। उन्होंने काश्तकार दिनेश वर्मा, कमल जोशी, भवान राम, पप्पू बोहरा, बलवन्त बोहरा और भवान सिंह की करीब पांच बीघ...

हाथियों ने कई बीघा गेहूं की खड़ी फसल रौंदी
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतMon, 18 Dec 2017 05:37 PM
ऐप पर पढ़ें

हाथियों के झुंड ने पुर्णागिरि मार्ग से सटे ग्राम नयागोठ और बोरागोठ में जमकर उत्पात मचाया। उन्होंने काश्तकार दिनेश वर्मा, कमल जोशी, भवान राम, पप्पू बोहरा, बलवन्त बोहरा और भवान सिंह की करीब पांच बीघ गेहूं की खड़ी फसल रौंद दी। देर रात तक हाथी गांव में उत्पात मचाते रहे। बमुश्किल ग्रामीणों ने उन्हें शोर मचाकर जंगल की ओर खदेड़ा। पीड़ि काश्तकारों और प्रधान रेनू देवी ने नुकसान के ऐवज में मुआवजा देने और हाथियों के उत्पात से छुटकारा दिलाने की मांग की है। उधर हाथियों ने ककरालीगेट में काश्तकार इन्द्र बहादुर चंद के खेतों में खड़ी फसल को भी नुकसान पहुंचाया। लगातार जंगली जानवरों के आतंक से लोगों में आक्रोश का माहौल व्याप्त है। लोगों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी वन विभाग इससे निजात दिलाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। लोगों ने जानवरों के आतंक से शीघ्र मुक्ति नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें