ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतखरहीं में लाइन में पेड़ गिरने से भंग हुई बिजली आपूर्ति

खरहीं में लाइन में पेड़ गिरने से भंग हुई बिजली आपूर्ति

लधिया घाटी के बड़े इलाके की बिजली बीते शनिवार शाम को गुल हो गई। खरही की बिजली लाइन में पेड़ गिर गया। इससे यहां की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। इससे...

खरहीं में लाइन में पेड़ गिरने से भंग हुई बिजली आपूर्ति
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतSun, 18 Apr 2021 03:50 PM
ऐप पर पढ़ें

लधिया घाटी के बड़े इलाके की बिजली बीते शनिवार शाम को गुल हो गई। खरही की बिजली लाइन में पेड़ गिर गया। इससे यहां की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। इससे यहां की डेढ़ हजार से अधिक की आबादी को रात अंधेरे में काटने के लिए मजबूर होना पड़ा।

शनिवार शाम छह बजे चली तेज हवा के चलते खरहीं के समीप 11 केवी की बिजली लाइन में पेड़ गिर गया। स्थानीय निवासी दीपक शर्मा ने बताया कि पेड़ गिरने से खरहीं, क्वैराली, बैजगांव, तल्ली खरही, मल्ली खरहीं, ईजर, दयार चौड़ा, राजकोट, दुर्गानगर, भिंगराड़ा और गड्यूरा की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। यूपीसीएल के अपर सहायक अभियंता बीबी गहतोड़ी ने बताया कि पेड़ गिरने से लाइन टूटने के साथ ही पोल को भी नुकसान पहुंचा है। इस स्थान पर दूसरा पोल लगाया जाएगा। सोमवार शाम तक बिजली आपूर्ति बहाल होने की उम्मीद है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें