Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsElection Officials Warned Against Accepting Hospitality DM and SP Brief Security Forces

किसी का आतिथ्य स्वीकार नहीं करें मतदान कर्मी

-डीएम एसपी ने की सुरक्षा बलों व कर्मियों की ब्रीफिंगकिसी का आतिथ्य स्वीकार नहीं करें मतदान कर्मीकिसी का आतिथ्य स्वीकार नहीं करें मतदान कर्मीकिसी का आत

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतWed, 22 Jan 2025 05:42 PM
share Share
Follow Us on

चम्पावत, संवाददाता। डीएम और एसपी ने मतदान कर्मियों को किसी का भी आतिथ्य स्वीकार नहीं करने की हिदायत दी है। सुरक्षा बलों व कर्मियों की ब्रीफिंग में उन्होंने चुनाव के दौरान अनुशासन बनाए रखने के निर्देश दिए। चम्पावत गोरलचौड़ मैदान में बुधवार को डीएम नवनीत पांडेय और एसपी अजय गणपति ने सुरक्षा बलों और कर्मियों की ब्रीफिंग की। उन्होंने सुरक्षा बलों को अनुशासित रहते हुए वर्दी में मौजूद रहने के निर्देश दिए। साथ ही पोलिंग बूथ का ठीक से निरीक्षण करने और कमी पाए जाने पर ठीक करने को कहा। ड्यूटी के दौरान मादक पदार्थों का सेवन न करने, पीठासीन अधिकारी की अनुमति के बगैर किसी को भी बूथ के अंदर प्रवेश नहीं करने देने के निर्देश दिए। मतदान केंद्र में मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का प्रयोग नहीं करने देने, 200 मीटर दाये में प्रचार सामग्री नहीं लगाने और मतदान केंद्र पर भीड़ एकत्र नहीं होने देने को कहा। कानून और शांति व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले व्यक्ति की सूचना उच्चाधिकारियों को देने के साथ ही वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें