लोहाघाट में गोरखा नगर में 10 दिवसीय दुर्गा महोत्सव के दूसरे दिन शैक्षिक और खेल प्रतियोगिता के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची गई है। महोत्सव में खेल और शैक्षिक प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। देर रात आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बाल कलाकारों ने एक से बढकर एक प्रस्तुति दी। गोरखानगर में डब्बू डांसर के गीतों पर दर्शक भी थिरकने को मजबूर हो गये। गोरखा नगर में महोत्सव समिति के अध्यक्ष सचिन गोरखा की अध्यक्षता और पवन बहादुर के संचालन में आयोजित दुर्गा महोत्सव के दूसरे दिन सांस्कृतिक संध्या में डब्बू डांसर के नेतृत्व में कलाकरों ने तेरो मेरो साथ छ यो पैला जनम मा, मेरा देश आदि की एक से बढकर एक प्रस्तुति दी।
गोरखानगर के कलाकारों ने नाटक, गायन और नृत्यु में देर रात तक समा बांधा। इस दौरान आयोजित निबंध प्रतियोगिता में विकास विश्वकर्मा प्रथम, सोम्या बहादुर द्वितीय और मौली थापा तृतीय स्थान, सुलेख में करन आर्या, प्रियांशु कुमार तृतीय स्थान पर रहे। आयोजन में नगर पंचायत सभासद भुवन बहादुर, राजू गोरखा, आकाश गोरखा, श्यामू सार्की, लच्छु सार्की, जगदीश सार्की, संजय, अमन गोरखा,पवन बहादुर,हरीश सार्की, लाखन आदि मौजूद रहे।