ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतश्मशान घाट को जाने वाले मार्ग की हालत दयनीय

श्मशान घाट को जाने वाले मार्ग की हालत दयनीय

बनबसा समेत ऊधमसिंह नगर जिले के चकरपुर और खटीमा के मृतकों का अन्तिम संस्कार का प्रमुख स्थल कैनाल स्थित श्मशान घाट को जाने वाले एक किलोमीटर लंबे मार्ग की हालत बेहद दयनीय है। इसके चलते अन्तिम संस्कार के...

श्मशान घाट को जाने वाले मार्ग की हालत दयनीय
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतSat, 11 Nov 2017 04:50 PM
ऐप पर पढ़ें

बनबसा समेत ऊधमसिंह नगर जिले के चकरपुर और खटीमा के मृतकों का अन्तिम संस्कार का प्रमुख स्थल कैनाल स्थित श्मशान घाट को जाने वाले एक किलोमीटर लंबे मार्ग की हालत बेहद दयनीय है। इसके चलते अन्तिम संस्कार के लिए शव को साथ लेकर आने वाले लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता है। कैनाल स्थित इस श्मशान घाट पर लगभग हर दिन शवों का अन्तिम संस्कार किया जाता है। लेकिन शारदा बैराज चौकी से लेकर श्मशान घाट तक का एक किलोमीटर लंबा मार्ग कच्चा और जर्जर है। इससे शवों को लेकर शमशान घाट तक आने वाले लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। श्मशान घाट के समीप पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने अपने कार्यकाल में शवदाह के लिए साथ आने वाले लोगों के विश्राम के लिए पांच लाख रुपये की लागत के लिए से टिन शेड का निर्माण करवाया था। लेकिन श्मशान घाट तक पहुंचने वाले एक किलोमीटर लंबे मार्ग का निर्माण दशकों से नहीं किया गया है। व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष संजय अग्रवाल, संदीप पाठक, देवेन्द्र चन्द, शंकर लाल वर्मा, महेश चन्द, रईस अहमद, अभिषेक गोयल आदि ने श्मशान घाट मार्ग की हालत सुधारने की मांग उठाई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें