ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतलॉकडाउन के चलते टीएचआर पर राशन और यातायात की पड़ी दोहरी मार

लॉकडाउन के चलते टीएचआर पर राशन और यातायात की पड़ी दोहरी मार

लॉकडाउन के चलते बाल विकास विभाग की ओर से हर महीने टीएचआर में बटने वाले राशन में दोहरी मार पड़ गई है। एक ओर जहां बाजार में मानकों के अनुसार बंटने वाले राशन की आपूर्ति में कमी आ गई है, वहीं यातायात...

लॉकडाउन के चलते टीएचआर पर राशन और यातायात की पड़ी दोहरी मार
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,चम्पावतWed, 01 Apr 2020 05:54 PM
ऐप पर पढ़ें

लॉकडाउन के चलते बाल विकास विभाग की ओर से हर महीने टीएचआर में बटने वाले राशन में दोहरी मार पड़ गई है। एक ओर जहां बाजार में मानकों के अनुसार बंटने वाले राशन की आपूर्ति में कमी आ गई है, वहीं यातायात सुचारु न होने के कारण इस बार बच्चों को और गर्भवती महिलाओं को बंटने वाले राशन के लिए व्यापारियों ने हाथ खड़े कर दिए हैं। अब व्यापारी लॉकडाउन के बाद ही टीएचआर का सामान भेजने का मन बना रहे हैं।

बाल विकास विभाग की ओर से हर महीने की पांच तारीख को टीएचआर और कुक्ड फूट आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की देखरेख में गर्भवती महिलाओं को और छह महीने से तीन साल तक के बच्चों में बांटा जाता है। लॉकडाउन के चलते खाने के सामान की आपूर्ति कम होने और वाहनों के न चलने के कारण व्यापारी वर्ग के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। टीएचआर का सामान देने वाले व्यापारी क्षितिज जुकरिया, हरीश कलखुड़िया, दीपक मुरारी, कैलाश जोशी आदि ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां उनकी दुकानों से हर महीने मूंगदाल, मूंगफली, चना, गुड़, टाटा नमक, केला, अंडा आदि ले जाती हैं। लॉकडाउन के बाद बाजार में सामान की भारी कमी हो गई है।

इसमें टाटा नमक और मूंगफली दाना तो बिल्कुल नहीं आ पा रहा है। इसके अलावा गुड़ और चने की उपलब्धता कम हो गई है। व्यापारियों ने कहा कि जितना भी उनके पास स्टॉक है वह बना रहे हैं, लेकिन यातायात के न चलने के कारण वह दूर दराज के क्षेत्रों यह सामान भेजने में असमर्थ हैं। उन्होंने लॉकडाउन के बाद ही वह टीएचआर और कुक्ड फूड का सामान आंगनबाड़ी केन्द्रों तक भेजने का मन बनाया है। पुल्ला, पंचेश्वर और मडलक आदि क्षेत्रों की आंगनबाड़ी सुपर वाइजर राजकुमारी राणा ने बताया कि बाजार में निरीक्षण के बाद सामान बहुत कम मात्रा में मिल रहा है। इसमें सबसे बड़ी दिक्कत वाहनों का संचालन न होने के कारण गांव धरों में सामान भेजने की है।

बोले अधिकारी

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को हर माह की पांच तारीख को सामान बांटा जाता है। इस बार घर-घर जाकर स्वच्छता का ध्यान रखते हुए दूरी बनाकर सामान बांटने के निर्देश दे दिए गए हैं। लॉकडाउन के बाद यातायात न चलने से दिक्कतें जरुर आ रही हैं। इस बार भी उपलब्धा के आधार पर राशन का वितरण किया जाएगा। लक्ष्मी पंत, सीडीपीओ लोहाघाट ब्लाक।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े