शराब पीकर उत्पात मचा रहे आरोपी को जेल भेजा
चम्पावत। रीठा साहिब क्षेत्र में शराब पीकर उत्पात मचाना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। शराब पीकर उत्पात मचा रहे आरोपी को जेल भेजाशराब पीकर उत्पात मचा रहे

रीठा साहिब क्षेत्र में शराब पीकर उत्पात मचाना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए चार दिन के लिए लोहाघाट लॉकअप में भेज दिया। एसपी ने थर्टी फर्स्ट को लेकर अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में रीठासाहिब पुलिस ने शराब पीकर उत्पात मचा रहे सुरेश सिंह बिष्ट निवासी गागरी के खिलाफ बीएनएस की धारा 126/135/ 170 के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी को एसडीएम पाटी के समक्ष पेश किया। जहां से उसे चार दिन के लिए लोहाघाट लॉकअप में भेज दिया। टीम में एसओ कमलेश भट्ट, एसआई बीसी पांडेय, कांस्टेबल पवन राणा, मनोज कुमार और सुमित राणा शामिल रहे।
-----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।