ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतनगर से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में पिकअप से बंटने लगा पेयजल

नगर से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में पिकअप से बंटने लगा पेयजल

चम्पावत में लोगों को पेयजल संकट से निजात नहीं मिल पा रही है। नगर क्षेत्र में जल संस्थान के टैंकरों से पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। वहीं अब नगर से लगे ग्रामीण इलाकों में भी पिकअप से पानी बांटना शुरू...

नगर से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में पिकअप से बंटने लगा पेयजल
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतSun, 26 May 2019 05:24 PM
ऐप पर पढ़ें

चम्पावत में लोगों को पेयजल संकट से निजात नहीं मिल पा रही है। नगर क्षेत्र में जल संस्थान के टैंकरों से पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। वहीं अब नगर से लगे ग्रामीण इलाकों में भी पिकअप से पानी बांटना शुरू कर दिया है। लेकिन सड़क विहीन गांवों में लोगों के लिए पानी की आपूर्ति करना मुश्किल हो रहा है। बारिश नहीं होने से पेयजल स्रोतों का जलस्तर घटता जा रहा है। कई नल पिछले लम्बे समय से सूखे पड़े हैं। इसके अलावा हैंडपंप और प्राकृतिक नौलों का जलस्तर काफी कम हो गया है। नगर क्षेत्र में लोगों को राहत मिल सके इसके लिए जलसंस्थान टैंकर से पानी बांटने में जुटा हुआ है। ग्रामीणों की मांग पर अब सड़क से लगे गांव खर्ककार्की में भी पिकअप से पेयजल उपलब्ध करवाया जाने लगा है। इधर सीमांत मंच, तामली, लफड़ा, सिप्टी, सैंदर्क, बनलेख, धौन, चंतोला, मोराड़ी आदि गांवों में पानी की समस्या गंभीर बनी हुई है। इन जगहों के लोग धारे-नौलों के भरोसे पेयजल आपूर्ति करने को मजबूर हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें