ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतचम्पावत में पेयजल किल्लत से जनता बेहाल

चम्पावत में पेयजल किल्लत से जनता बेहाल

बढ़ती गर्मी के बीच पेयजल संकट लगातार गहराता जा रहा है। नगरीय क्षेत्र के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी पेयजल संकट बढ़ने लगा है। कई पेयजल स्रोतों में 70 फीसदी तक गिरावट आने से ये नौबत आई...

चम्पावत में पेयजल किल्लत से जनता बेहाल
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतSat, 11 May 2019 08:48 PM
ऐप पर पढ़ें

बढ़ती गर्मी के बीच पेयजल संकट लगातार गहराता जा रहा है। नगरीय क्षेत्र के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी पेयजल संकट बढ़ने लगा है। कई पेयजल स्रोतों में 70 फीसदी तक गिरावट आने से ये नौबत आई है।

विभाग संकट वाले इलाकों में टैंकर और पिकअप वाहन के जरिए पेयजल आपूर्ति बहाल कर रहा है।जिला मुख्यालय में पेयजल लगातार बढ़ता जा रहा है। जीआईसी रोड, कनलगांव, तल्लीहाट, मल्लीहाट, मोटर स्टेशन, शांत बाजार, भैरवां, गोरलचौड़ रोड, टनकपुर रोड और जूप में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन इलाकों में विभाग एक दिन छोड़ कर पेयजल की आपूर्ति कर रहा है। अधिकांश पेयजल स्रोतों में 70 फीसदी से अधिक गिरावट आ गई है। इस वजह से पेयजल किल्लत बढ़ने लगी है।जल संस्थान के अवर अभियंता किशोर पंत ने बताया कि मुख्यालय में नौ स्थानों को संवेदनशील घोषित किया गया है। इन इलाकों में विभाग टैंकर और पिकअप वाहन से पेयजल की आपूर्ति कर रहा है। उन्होंने बताया कि नगर क्षेत्र में हर दिन 2.36 एमएलडी पानी की जरूरत है। इसके सापेक्ष महज 0.6 एमएलडी पानी उपलब्ध हो पा रहा है। विभाग धौन और पुलिस लाइन स्थित ट्यूबवैल से टैंकर और पिकअप के जरिए पेयजल की आपूर्ति कर रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें