ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतबारिश के बाद भी पेयजल को तरसे नगरवासी

बारिश के बाद भी पेयजल को तरसे नगरवासी

चम्पावत में झमाझम बारिश भी लोगों को राहत नहीं मिल पाई है। नगर और उससे लगे क्षेत्रों में अब भी लोग जलसंस्थान के टैंकरों का इंतजार कर रहे हैं। इधर दूरस्थ के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित जस की तस बनी हुई...

बारिश के बाद भी पेयजल को तरसे नगरवासी
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतMon, 03 Jun 2019 05:08 PM
ऐप पर पढ़ें

चम्पावत में झमाझम बारिश भी लोगों को राहत नहीं मिल पाई है। नगर और उससे लगे क्षेत्रों में अब भी लोग जलसंस्थान के टैंकरों का इंतजार कर रहे हैं। इधर दूरस्थ के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित जस की तस बनी हुई है। नगर के कई हिस्सों में सोमवार को भी नलों से पानी नहीं टपका। रविवार को हुई झमाझम बारिश के बाद लोगों को उम्मीद थी कि पेयजल की समस्या से कुछ हद तक राहत मिलेगी, लेकिन कोई राहत नहीं मिल पाई। कलनगांव क्षेत्र में लोग सुबह से ही जलसंस्थान के टैंकरों का इंतजार करते रहे। टैंकरों के पहुंचने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। मल्लीहाट में लोग नलों के नीचे बर्तन लगाकर पानी के इंतजार में घंटों बैठे रहे। कुछ समय के लिए नलों से पानी भी निकला, लेकिन वह नाकाफी साबित हुआ। इधर सीमांत के तामली और मंच में स्थित पहले जैसी बनी हुई है। क्षेत्र के मनोज जोशी, विनोद जोशी आदि ने बताया कि सोमवार को लोगों को बारिश का जमा पानी पीना पड़ा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें