ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतएसडीएम और खंड शिक्षा अधिकारी ने दान की पुस्तकें

एसडीएम और खंड शिक्षा अधिकारी ने दान की पुस्तकें

एसडीएम और खंड शिक्षा अधिकारी ने जिला पुस्तकालय को 95 पुस्तकें दान में दी है। ये पुस्तकें छात्र छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों के काम आएंगी। दान की गई पुस्तकों में प्रतियोगी परीक्षा,...

एसडीएम और खंड शिक्षा अधिकारी ने दान की पुस्तकें
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतTue, 11 Sep 2018 09:31 PM
ऐप पर पढ़ें

एसडीएम और खंड शिक्षा अधिकारी ने जिला पुस्तकालय को 95 पुस्तकें दान में दी है। ये पुस्तकें छात्र छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों के काम आएंगी। दान की गई पुस्तकों में प्रतियोगी परीक्षा, इतिहास, सामान्य अध्ययन के अलावा बहुउपयोगी विषय शामिल हैं। एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने जिला पुस्तकालय को 65 किताबें दी हैं। जिनमें प्रतियोगी परीक्षा के अलावा तमाम विषयों की पुस्तकें शामिल हैं। जबकि खंड शिक्षा अधिकारी अंशुल बिष्ट ने 30 पुस्तकें दान दी हैं। इसके अलावा खंड शिक्षा अधिकारी पुस्तकालय को मासिक पत्रिका प्रतियोगिता दर्पण और एक अंग्रेजी अखबार भी नियमित रूप से उपलब्ध कराते आ रहे हैं। साल 2015 में जिला पुस्तकालय अस्तित्व में आया। वर्तमान में पुस्तकालय में तकरीबन 2900 पुस्तकें उपलब्ध हैं। पुस्तकालय प्रभारी वीरेंद्र मेहता ने बताया कि वर्तमान में पुस्तकालय में 21 नियमित सदस्य हैं। इंसेटएक कनिष्ठ सहायक के हवाले है जिला पुस्तकालयचम्पावत। बीते चार सालों से जिला पुस्तकालय एक बाबू के सहारे चल रहा है। साल 2017 से हाईस्कूल रमैला में तैनात कनिष्ठ सहायक वीरेंद्र मेहता को यहां अटैच किया गया है। जबकि इससे दो साल तक दूसरे स्कूल में तैनात एक अन्य कनिष्ठ सहायक की यहां तैनाती की गई थी। इंसेटचार साल बाद भी जिला पुस्तकालय में नहीं हो सका पदों का सृजनचम्पावत। जिला पुस्तकालय में अभी तक स्टाफ की स्वीकृति नहीं मिल सकी है। हालांकि शिक्षा विभाग ने स्टाफ की स्वीकृति के लिए कई बार प्रस्ताव भेजे। लेकिन अब तक यहां पदों का सृजन नहीं हो सका है। शिक्षा विभाग ने एक पद पुस्तकालयाध्यक्ष, दो पद सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष, एक-एक चतुर्थ श्रेणी व स्वच्छक के पदों की स्वीकृति का प्रस्ताव निदेशालय भेजा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें