चम्पावत में डॉक्टरों का विरोध जारी
- बांह में काला फीता बांध विरोध जतायाचम्पावत में डॉक्टरों का विरोध जारीचम्पावत में डॉक्टरों का विरोध जारीचम्पावत में डॉक्टरों का विरोध जारीचम्पावत में
चम्पावत, संवाददाता। जिला अस्पताल में डॉक्टरों का विरोध शुक्रवार को भी जारी रहा। नौ सूत्रीय मांगों को लेकर जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बांह में काला फीता बांधकर काम किया। प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. नरेंद्र सिंह ने बताया कि तीन अक्तूबर तक काला फीता बांधकर विरोध जताया जाएगा। मांगें पूरी न होने पर चार अक्तबूर से कार्य बहिष्कार किया जाएगा। डॉक्टर लंबे समय से एसडीएसीपी, डीपीसी, पर्वतीय क्षेत्रों में तैनात सभी विशेषज्ञ चिकित्सकों को चिकित्सा शिक्षा की तरह 50 फीसदी अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि देने, अल्मोड़ा, नैनीताल, टिहरी जिला मुख्यालय और मसूरी को पूर्व की तरह सुगम से दुर्गम बनाने, मासिक वाहन भत्ता, एनएचएम में ओसी की व्यवस्था खत्म करने, पीजी करने वाले डॉक्टरों को पूर्ण वेतन व प्रोटेक्शन एक्ट का अनुपालन तथा जिला व उप जिला अस्पतालों में पुलिस की तैनाती की मांग कर रहे हैं। यहां डॉ. नूतन बिष्ट, डॉ. ममता राणा डॉ. मोहन सोनी, डॉ. गौरांश जोशी, डॉ. अजय कुमार डॉ. प्रदीप बिष्ट, डॉ. यश डॉ. राशि भटनागर, डॉ. लता, डॉ. हिमांशु पाण्डे, डॉ. गौरव जोशी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।