ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतनहीं हो रही गन्ने की तौल, किसान परेशान

नहीं हो रही गन्ने की तौल, किसान परेशान

सितारगंज चीनी मिल के बंद होने और बनबसा टनकपुर क्षेत्र के किसानों को किच्छा चीनी मिल से संबद्ध कर दिए जाने से क्षेत्र के गन्ना किसानों की समस्या बढ़ गई है । गन्ने की तौल न होने से गन्ने से भरी कई...

नहीं हो रही गन्ने की तौल, किसान परेशान
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतTue, 06 Feb 2018 04:51 PM
ऐप पर पढ़ें

सितारगंज चीनी मिल के बंद होने और बनबसा टनकपुर क्षेत्र के किसानों को किच्छा चीनी मिल से संबद्ध कर दिए जाने से क्षेत्र के गन्ना किसानों की समस्या बढ़ गई है। तौल न होने से गन्ने से भरी कई ट्रैक्टर ट्रालियां तौल केन्द्र पर खड़ी हैं। समय पर निस्तारण न होने से गन्ना सूख रहा है। इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक कैलाश गहतोड़ी किच्छा चीनी मिल के प्रबंध निदेशक से वार्ता भी कर चुके हैं, लेकिन किसानों का गन्ना नहीं तौला जा रहा है। अब तक मुश्किल से 6 हजार कुंतल गन्ने की तौल हो पाई है जबकि क्षेत्र में करीब 30 कुंतल गन्ने की पैदावार होती है। इससे गन्ना उत्पादक किसानों में आक्रोश पैदा हो गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें