ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतबाहरी लोगों के मतदाता सूची में दर्ज न करें नाम

बाहरी लोगों के मतदाता सूची में दर्ज न करें नाम

गड़कोट के ग्रामीणों ने बाहरी लोगों का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने का विरोध किया है। उनका कहना है कि कई लोग बहुत साल पहले गांव छोड़कर चले गए हैं। इससे गांव के अन्य लोगों को भी पलायन के लिए...

बाहरी लोगों के मतदाता सूची में दर्ज न करें नाम
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतThu, 02 May 2019 04:43 PM
ऐप पर पढ़ें

गड़कोट के ग्रामीणों ने बाहरी लोगों का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने का विरोध किया है। उनका कहना है कि कई लोग बहुत साल पहले गांव छोड़कर चले गए हैं। इससे गांव के अन्य लोगों को भी पलायन के लिए प्रोत्साहन मिला है।

ये लोग गांव के किसी भी प्रकार के सुख-दुख में शामिल नहीं रहे हैं। तल्लादेश के सामाजिक और जागरूक युवा सुरेश जोशी का कहना है कि त्रस्तरीय चुनाव को देखते हुए इन लोगों का गांव में आना शुरू हो गया हैं। उन्होंने कहा कि ये लोग बस पांच साल में त्रिस्तीय चुनाव के दौरान ही वोटर लिस्ट में नाम चढ़वाते हैं। उन्होंने डीएम को ज्ञापन सौपकर ऐसे लोगों का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं करने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें