ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतलॉकडाउन के बीच डीएम ने जिला पूर्ति अधिकारी को हटाया

लॉकडाउन के बीच डीएम ने जिला पूर्ति अधिकारी को हटाया

कोरोना वायरस के दौरान कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में डीएम ने चम्पावत की जिला खाद्यपूर्ति अधिकारी शिल्पी शुक्ला पद से हटा दिया है। तत्काल प्रभाव से एडीएम को डीएसओ का अतिरिक्त पदभार दे दिया गया...

लॉकडाउन के बीच डीएम ने जिला पूर्ति अधिकारी को हटाया
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतThu, 02 Apr 2020 04:03 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वायरस के दौरान कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में डीएम ने चम्पावत की जिला खाद्यपूर्ति अधिकारी शिल्पी शुक्ला पद से हटा दिया है। तत्काल प्रभाव से एडीएम को डीएसओ का अतिरिक्त पदभार दे दिया गया है। डीएम ने इस आशय का पत्र शासन को भेज दिया है। डीएम के इस रुख से अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है। कोरोना वायरस के कहर के चलते चम्पावत जिले को भी लॉकडाउन में रखा गया है। कोराना वायरस से निपटने के लिए जिले के हर अधिकारी को अलर्ट मोड पर रखा गया है। यहां तक कि तमाम कार्यालयों को बंद कर अधिकारियों और कर्मचारियों को घर से ही कार्य संपादित करने के निर्देश दिए गए हैं।इसके अलावा सैंकडों लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। प्रशासन के लिए क्वारंटाइन किए गए लोगों को भोजन की व्यवस्था करना ब चुनौती बन रहा है। आरोप लगे है कि जिला पूर्ति अधिकारी ने अपनी जिम्मेदारी को संदीजगी से नहीं लिया। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद डीएम एसएन पांडेय ने जिला पूर्ति अधिकारी को हटा दिया। डीएम ने इस आशय का पत्र शासन को भेज दिया है। एसडीएम सदर अनिल गब्र्याल को डीएसओ की जिम्मेदारी दी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें