ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतएसडीएम की अपील खारिज, ज्ञानखेड़ा के लोगों ने किया प्रदर्शन

एसडीएम की अपील खारिज, ज्ञानखेड़ा के लोगों ने किया प्रदर्शन

नगर पालिका में शामिल करने से नाराज ज्ञानखेड़ा के लोगों ने चुनाव बहिष्कार के निर्णय से रत्ती भर न डिगने का ऐलान किया है। रविवार को ग्रामीणों को मनाने पहुंचे एसडीएम एवं रिटर्निंग ऑफीसर अनिल गब्र्याल की...

एसडीएम की अपील खारिज, ज्ञानखेड़ा के लोगों ने किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतSun, 11 Nov 2018 09:08 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर पालिका में शामिल करने से नाराज ज्ञानखेड़ा के लोगों ने चुनाव बहिष्कार के निर्णय से रत्ती भर न डिगने का ऐलान किया है। रविवार को ग्रामीणों को मनाने पहुंचे एसडीएम एवं रिटर्निंग ऑफीसर अनिल गब्र्याल की वोट डालने की अपील को ठुकराते हुए ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें फिर से गांव में शामिल नहीं किया गया तो वह लोकसभा चुनाव का भी बहिष्कार करेंगे। एसडीएम से वार्ता विफल होने के बाद ग्रामीणों ने परिसीमन में शामिल करने के विरोध में प्रदर्शन किया। परिसीमन के विरोध में पालिका चुनाव के बहिष्कार का निर्णय ले चुके ग्रामीणों के साथ प्रशासन की बैठक बेनतीजा रही। पंचायत भवन में आयोजित बैठक में पहुंचे एसडीएम ने ग्रामीणों से चुनाव बहिष्कार न करने की अपील करते हुए कहा कि इससे ग्रामीणों की समस्या का हल नहीं निकलेगा। कहा कि परिसीमन की कार्रवाई पूर्ण हो चुकी है और आयोग ने चुनाव की तिथि भी तय कर दी है, ऐसे में परिसीमन का विरोध और चुनाव बहिष्कार का निर्णय कोई माइने नहीं रखता। ग्रामीण इससे सहमत नहीं हुए और परिसीमन रद कर फिर से उन्हें गांव में शामिल करने की मांग पर अड़े रहे। प्रशासन की ओर से बार बार ग्रामीणों से वोट डालने की अपील की जाती रही, लेकिन आक्रोशित ग्रामीण टस से मस नहीं हुए। एसडीएम ने परिसीमन रद करने की मांग को असंभव बताया तो ग्रामीण बैठक से बाहर निकल गए और नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान ग्रामीणों की ओर से चुनाव बहिष्कार करने के निर्णय का प्रस्ताव एसडीएम को सौंपा गया। जिसमें कहा गया है कि परिसीमन में शामिल किए गए सभी 490 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें