Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़चम्पावतDevidhura s Bagwal Mela Preparations Complete To Begin on August 16 with Minister Ajay Tamta s Inauguration

केंद्रीय राज्य मंत्री करेंगे बग्वाल मेले का उद्घाटन

मां वाराही धाम देवीधुरा में बग्वाल मेले की तैयारियां पूरी हो गई हैं। 16 अगस्त को केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा मेले का शुभारंभ करेंगे। 19 अगस्त को विश्व प्रसिद्ध बग्वाल होगी, जिसमें सीएम धामी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतSun, 11 Aug 2024 10:22 AM
share Share

मां वाराही धाम देवीधुरा में बग्वाल मेले की तकरीबन सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। 16 अगस्त को सांगी पूजन के साथ मेला शुरू होगा। मेले का शुभारंभ केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा करेंगे। 11 दिन तक मेले में तमाम धार्मिक अनुष्ठान होंगे। देवीधुरा के बग्वाल मेले की तैयारी लगभग पूरी हो गई हैं। मंदिर कमेटी अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट और मुख्य संरक्षक लक्ष्मण सिंह लमगड़िया ने बताया कि 16 अगस्त को केंद्रीय राज्य मंत्री मेले का उद्घाटन करेंगे। उसके बाद विधि-विधान के साथ 11 दिन तक मां वाराही शक्तिपीठ की विशेष पूजा की जाएगी। 18 अगस्त को मंदिर परिसर में रोटरी क्लब हल्द्वानी रक्तदान शिविर लगाएगा। 19 अगस्त को विश्व प्रसिद्ध बग्वाल होगी। इस दिन मुख्य अतिथि सीएम धामी के अलावा कई कैबिनेट मंत्री मौजूद रहेंगे। 20 अगस्त को मां वाराही का डोला ताम्र मंजूषा सहित चार खाम सात थोक की सहायता से मच्वाल शिखर की परिक्रमा के लिये ले जाया जाएगा। समाज कल्याण विभाग 21 अगस्त को बहुद्देशीय शिविर का लगाएगा। 22 अगस्त को सेंट्रल अस्पताल हल्द्वानी आंखों का कैम्प लगाएगा। 26 अगस्त को जन्माष्टमी के दिन झांकी के साथ मेले का समापन होगा। जबकि 11 दिनों तक संस्कृति विभाग से आई टीम हर रात सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें