ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतपदोन्नति में आरक्षण के लिए विधेयक लाने की मांग

पदोन्नति में आरक्षण के लिए विधेयक लाने की मांग

एससी एसटी इंप्लाइज फेडरेशन ने पदोन्नति में आरक्षण बहाल करने की मांग की है। संगठन ने सरकार पर एससी एसटी वर्ग का हितैषी नहीं होने का आरोप लगाया। संगठन ने पदोन्नति में आरक्षण बहाल करने के लिए संसद में...

पदोन्नति में आरक्षण के लिए विधेयक लाने की मांग
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतSun, 16 Feb 2020 04:17 PM
ऐप पर पढ़ें

एससी एसटी इंप्लाइज फेडरेशन ने पदोन्नति में आरक्षण बहाल करने की मांग की है। संगठन ने सरकार पर एससी एसटी वर्ग का हितैषी नहीं होने का आरोप लगाया। संगठन ने पदोन्नति में आरक्षण बहाल करने के लिए संसद में विधेयक नहीं लाने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी। रविवार को एससी एसटी संगठन ने बैठक का आयोजन किया। संगठन अध्यक्ष मदन राम की अध्यक्षता में हुई बैठक में वक्ताओं ने वर्ष 2001 की रोस्टर प्रणाली लागू करने की मांग की। वक्ताओं ने पदोन्नति में आरक्षण को संवैधानिक व्यवस्था बताया। संगठन ने पदोन्नति में आरक्षण को संविधान की नौंवी अनुसूची में शामिल करने की मांग की। वक्ताओं ने आरक्षण रोस्टर पर काबीना मंत्री रेखा आर्या के कदम की सराहना की। साथ ही यूकेडी की ओर से फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष का पुतला फूंकने की घटना की निंदा की गई। वक्ताओं ने शीघ्र पदोन्नति में आरक्षण बहाल नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी। बैठक में महामंत्री प्रमोद टम्टा, संजय कुमार, शंकर राम, गोपाल कालाकोटी, राजेंद्र अहिवाल, मुकेश टम्टा, अमित टम्टा, मुकुल किरण, हेमंत कुमार, मनोज टम्टा, पंचम कुमार, विनोद कुमार, प्रेम टम्टा और नवीन राम मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें