ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतमंच-तामली मार्ग शहीद राहुल के नाम पर रखने की मांग

मंच-तामली मार्ग शहीद राहुल के नाम पर रखने की मांग

चम्पावत के लाल राहुल रैंसवाल की शहादत के बाद मंच-तामली मार्ग और पीजी कॉलेज उनके नाम से रखने की मांग शुरू हो गई है। इसके लिए स्थानीय लोगों ने परिवहन मंत्री यशपाल आर्य को ज्ञापन...

मंच-तामली मार्ग शहीद राहुल के नाम पर रखने की मांग
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतThu, 23 Jan 2020 06:00 PM
ऐप पर पढ़ें

चम्पावत के लाल राहुल रैंसवाल की शहादत के बाद मंच-तामली मार्ग और पीजी कॉलेज उनके नाम से रखने की मांग शुरू हो गई है। इसके लिए स्थानीय लोगों ने परिवहन मंत्री यशपाल आर्य को ज्ञापन सौपा। मूल रूप से तल्लादेश के रियांसी बमनगांव निवासी राहुल रैंसवाल 20 जनवरी को पुलवामा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। राहुल की शहादत के बाद अंतिम यात्रा में पहुंचे कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने शहीद के परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान लोगों ने यशपाल आर्य को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में लोगों का कहना था कि राहुल मूल रूप से मंच-तामली क्षेत्र का रहने वाला था। इसलिए मंच तामली मार्ग को शहीद राहुल रैंसवाल के नाम किया जाए। इसके अलावा युवाओं ने चम्पावत डिग्री कॉलेज को शहीद रैंसवाल के नाम करने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में छात्र संघ अध्यक्ष रोहित कार्की, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सनी वर्मा, रमेश भंडारी, कमल माहरा, सुन्दर बोहरा, अमित कार्की, कमल अधिकारी, मनोज महर, सुभाष जोशी, अनिल शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें